कारोबार

रायपुर, 23 फरवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चुनाव प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 5 मार्च 2025 बुधवार, समय शाम 5:00 बजे व मतदान प्रक्रिया पूरे प्रदेश में 10 चरणों में संपन्न होंगे।
श्री भंसाली ने बताया कि चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचंद गोलछा, बालकृष्ण दानी, रमेश गाँधी, महावीर तालेडा, अनिल कुचेरिया, संजय जोशी, अमित वर्मा, मनोज शर्मा एवं चेंबर चुनाव कार्यालय प्राभारी एस.एम. रावते की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया।
श्री भंसाली ने बताया कि कल दिनांक 21 फरवरी 2025, शाम चेंबर भवन में चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें चुनाव प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 5 मार्च 2025, दिन बुधवार, समय शाम 5:00 बजे चेंबर भवन में किया जाएगा व अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 10 मार्च 2025, दिन सोमवार, समय शाम 5:00 बजे किया जाएगा।
श्री भंसाली ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति दिनांक 17–18 एवं 19 मार्च दिन सोमवार मंगलवार एवं बुधवार को समय 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा। मतदाता सूचि में त्रुटी सुधार हेतु आवेदन, दिनांक 6 मार्च 2025, दिन गुरुवार से 8 मार्च 2025, दिन शनिवार, समय 11: 00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक। अंतिम मतदाता सूचि का प्रकाशन, दिनांक 10 मार्च 2025, दिन सोमवार, समय शाम 5 बजे किया जायेगा।