कारोबार

रायपुर, 23 फरवरी। प्रगति महाविद्यालय के वाणिज्य एंव प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण राव ने बताया कि कम्प्यूटर साइंस एवं वाणिज्य-प्रबंधन विभाग में जुनियर्स के द्वारा सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी गई। आज दिनांक 22/02/2025 दिन षनिवार को प्रगति कॉलेज में विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसका शुभारंभ दीप-प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया।
डॉ. राव ने बताया कि अंतिम वर्ष के छात्रों को कॉलेज जीवन यादगार बनाएं रखने की प्रेरणा देते हुए सभी को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी और आगामी वार्षिक परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दिया। कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष श्री मन्नू रवानी ने कहा जीवन में लक्ष्य निर्धारित होने पर ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं, शिक्षित होने का यही उद्वेश्य होना चाहिए।
पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करें साथ ही उसे पूरा करने के लिए रात-दिन जुट जाएं आपने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना दी। एडमिनिस्टेऊटर ज्योति ठाकुर जी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की फेयरवेल को अंत न मानते हुए इसे अपने अगामी जीवन की शुरूवात माने क्योकि यही से अपने रोजगार एवं व्यवसाय की पृष्ठ भूमि बच्चे तैयार करते है।
प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर ने विडीयों संदेश के माध्यम से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। विद्यार्थियों ने नृत्य-गीत एवं गेम्स के विभिन्न मनोरंजक प्रोग्राम के द्वारा अपने सीनियर्स का भरपूर मनोरंजन किया एवं प्रतिभा का उचित मूल्यांकन करते हुए, विभिन्न पुरस्कारों से अनेक विद्यार्थी सम्मानित हुए।