कारोबार

भाजपा के वरिष्ठ संगठन मंत्रियों की भी उपस्थिति
रायपुर, 23 फरवरी। छत्तीसगढ़ का पतिष्ठित रीयल एस्टेट समूह आरती ग्रुप की विश्वस्तरीय परियोजना अशोका पॉम मिडोज डूंडा पुराना धमतरी रोड रायपुर स्थित भव्य टाऊनशिप में भागवत कथा का आयोजन किया गया। भागवत कथा के समापन दिवस पर द गोल्डन पॉम क्लब का उद्घाटन मुख्य मंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के द्वारा एवं अजम जामवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री भाजपा तथा पवन साय, प्रदेश संगठन महामंत्री के विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
उद्घाटन अवसर पर आरती ग्रुप में वरिष्ठ राजीव अग्रवाल, छगनलाल मूंदड़ा, डायरेक्टर ऋभूराज अग्रवाल, राजीव मूंदड़ा आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। द गोल्डन पॉम क्लब में टाउनशिप निवासियों के लिए जिम, स्विमिंग पूल बैडमिंटन टेनिस कोर्ट के अलावा इंडोर गेम्स प्ले एरिया और मेडिटेशन योगा सेंटर भी है क्लब में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा खेल एवं योग के लिए सेवाएं उपलब्धरहेगी ।