कारोबार

अनुकूलित ऋण समाधान, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें, डिजिटल बैंकिंग और व्यापार वृद्धि में तेजी लाभ
14-Feb-2025 2:00 PM
अनुकूलित ऋण समाधान, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें, डिजिटल बैंकिंग और व्यापार वृद्धि में तेजी लाभ

पीएनबी एमएसएमई आउटरीच 

रायपुर, 14 फरवरी। पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय, रायपुर ने बताया कि दिनांक 13 फरवरी 2025 को होटल उत्सव इन, मेक इन इंडिया चौक, तेलीबांधा रायपुर में एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम 2025 का  भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन माननीया श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा (आईआरएस) संस्थागत वित्त निदेशालय, छत्तीसगढ़ सरकार, रायपुर के करकमलों द्वारा किया गया । 

बैंक ने बताया कि इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक, प्रधान कार्यालय के  महाप्रबंधक माननीय श्री आदित्य कुमार पाधी एवं अंचल प्रबंधक, रायपुर श्री आशीष चतुर्वेदी, प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।  रायपुर के अलावा दुर्ग, धमतरी, राजनांदगाँव में भी पीएनबी एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा जी ने कहा कि पीएनबी की ओर से यह एक अच्छी पहल है जहाँ एक ही छत के नीचे रायपुर के उद्यमियों को इतनी सारी ऋण सुविधाओं के साथ अनुकूलित ऋण समाधान, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें, डिजिटल बैंकिंग उपकरण और व्यापार वृद्धि में तेजी लाने के लिए सरकार समर्थित योजनाओं तक पहुंच प्रदान की जा रही है । 

बैंक ने बताया कि उन्होंने इस आयोजन की अत्यंत सराहना की और कहा कि पीएनबी जैसे बड़े बैंक को उस प्रकार के आयोजन करते रहने चाहिए । श्री आदित्य कुमार पाधी जी ने बताया किपीएनबी एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अनुकूलित वित्तीय समाधान, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और त्वरित वितरण के साथ समर्थन और सशक्त बनाना है। 

बैंक ने बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम में एमएसएमई उद्यमी, वित्तीय विशेषज्ञ एक साथ आएंगे, तथा उन्हें अनुकूलित ऋण समाधान, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें, डिजिटल बैंकिंग उपकरण जैसी अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान कराना है ।


अन्य पोस्ट