कारोबार
रायपुर आगे, रायगढ़ और नारायणपुर चल रहे पीछे
रायपुर, 14 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 13-15 फरवरी 2025 को 3 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि ग्रुप ए का दुसरा तीन दिवसीय मैच जषपुर एवं रायगढ के मध्य कल्याण कॉलेज मैदान, भिलाई में खेला गया। जषपुर ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जषपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 76.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 211 रन बनाये। जषपुर की अेार से प्रभात आनंद ने 124 रनों का योगदान दिया। वहीं रायगढ की ओर से सचिन चौहान ने 4 विकेट, सक्षम चौबे तथा अमित कुंवर ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। रायगढ ने अपनी पहली पारी में 14.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिये हैं। पहले दिन की समाप्ति तक रायगढ 176 रनों से पीछे है।
गु्रप सी का तिसरा तीन दिवसीय मैच रायपुर ब्लू एवं कवर्धा के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। रायपुर ब्लू ने टॉस जितकर पहले क्षेत्रऱक्षण करने का निर्णय लिया। कवर्धा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 26.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाये। कवर्धा की ओर से पुश्पेन्द्र ने सर्वाधिक 23 रन तथा राहुल कुमार सिंह ने 17 रन बनाये। वहीं रायपुर ब्लू की अेार से पवनदिप सिंह एवं गौरव चर्तुवेदी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर ब्लू ने अपनी पहली पारी 61 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिये है। रायपुर ब्लू की ओर से ऋशी षर्मा ने 117 रन तथा अवनीष सिंह धालीवाल ने 110 रनों का योगदान दिया। पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर ब्लु 213 रनों से आगे है।
संघ ने बताया कि गु्रप सी का चौथा तीन दिवसीय मैच कोरीया एवं नारायणपुर के मध्य आर डी सी ए मैदान, रायपुर में खेला गया। कोरीया ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोरीया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 75.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाये। कोरीया की ओर से सुमित सिंह ने सर्वाधिक 74 रन तथा आकाष षर्मा ने 54 रन बनाये।