कारोबार

चेंबर कार्यालय में समिति नियंत्रण, केवल निर्वाचन कार्य होंगे-भंसाली
14-Feb-2025 1:52 PM
चेंबर कार्यालय में समिति नियंत्रण, केवल निर्वाचन कार्य होंगे-भंसाली

प्रदेश स्तर पर दस मतदान केंद्र

रायपुर, 14 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के त्रैवार्षिक चुनाव वर्ष 2025 के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री शिवराज भंसाली द्वारा अपने सभी निर्वाचन अधिकारियों के साथ गुरुवार, दिनांक 13 फरवरी 2025 की बैठक में चेंबर चुनाव संपन्न होने तक चेंबर भवन में केवल चुनाव संबंधी कार्य होंगे यह निर्णय लिया गया. साथ ही छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नाम का प्रयोग किसी भी प्रकार से नहीं कर सकेंगे।

निर्वाचन अधिकारी रमेश गांधी ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी श्री शिवराज भंसाली ने अपने सहयोगी निर्वाचन अधिकारियों से विचार-विमर्श कर वर्तमान में प्रदेश स्तर पर दस मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें- अंबिकापुर, मनेन्द्रगढ़, धमतरी, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव तथा, भिलाई (भिलाई एवं दुर्ग का मतदान स्थल    अलग-अलग भिलाई में ही रहेगा) एवं रायपुर .रायपुर में दो चरणों में मतदान होगा।  

श्री गांधी ने बताया कि वर्तमान में 10 चरणों में मतदान व मतदान कराने हेतु सहयोगी के रूप में नवीन निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई  जो निम्नानुसार है-1. रायपुर:– श्री अमित वर्मा, श्री मनोज शर्मा. 2. राजनंदगांव- श्री आशीष कुमार सुरे, श्री समीर छत्री की नियुक्ति की गई।  उक्त बैठक में शिवराज भंसाली,बालकृष्ण दानी, रमेश गांधी, महावीर तालेड़ा, संजय जोशी, अमित वर्मा, मनोज शर्मा, एस.एम.रावते, एच.एस.कर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट