कारोबार

रायपुर, 13 फरवरी। ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकादमी ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए यह विद्यालय सतत् प्रयासरत रहता है यहां छात्रों के बौद्धिक क्षमता को परख कर उन्हें उस क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए सही मार्गदर्शन अनुभवी और विषय विशेषज्ञों की मदद से आगे बढ़ाया जाता है।
एकादमी ने बताया कि यहां केवल पाठ्यक्रम से संबंधित ही नही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी पूरी तैयारी कराई जाती है, जिसके फलस्वरूप इस वर्ष भी विद्यालय के छात्रों ने जेईई मेंन्स 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
एकादमी ने बताया कि छात्रों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्राचार्या प्रतिमा राजगोर, विद्यालय प्रबंधन कमेटी तथा सभी शिक्षकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की है। छात्रों के नाम व परसेंटाइल -आदित्य जयसवाल (99.1 परसेंटाइल), मानव्य जैन (98.4 परसेंटाइल), हर्षकांत ठाकुर (98.3 परसेंटाइल, अद्वय महावार (97.14 परसेंटाइल), मनोज पुरी (96.1 परसेंटाइल), अभिग्या महावार (91.97 परसेंटाइल)।