कारोबार

ऑटो एक्सपो में अब तीन ही दिन शेष, 22 हजार+ बिक्री, ईवी की बढ़ रही लोकप्रियता
13-Feb-2025 2:16 PM
ऑटो एक्सपो में अब तीन ही दिन शेष, 22 हजार+ बिक्री, ईवी की बढ़ रही लोकप्रियता

पूर्व सीएम बघेल ने बिताया बहुत समय

रायपुर, 13 फरवरी। राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि राडा के द्वारा आयोजित रायपुर के ऑटो एक्सपो में अब तक हजारों लोग विजिट कर चुके हैं, बस अब तीन दिन शेष रह गए हैं। पहले एडिशन से लेकर आठवें एडिशन के पहुंचते तक अब यह पूरे भारत में चर्चित एक्सपो बन चुका है। इस बार के कारोबार ने तो रिकार्ड भी बना दिया है। जिसमें सरकार के द्वारा आजीवन रोड टैक्स पर दिए गए 50 फीसदी की छूट का अहम योगदान रहा है। इस एक्सपो में कार, बाइक, स्कूटर से लेकर हैवी व्हीकल्स की अच्छी बिक्री हो रही है।

श्री खेमानी ने बताया कि लेटेस्ट मॉडलों की लॉचिंग पर भी लोगों का रूझान अच्छा रहा। लेकिन इस ऑटो एक्सपो ने दिखा दिया कि ऑटोमोबाइल्स का ईवी फ्यूचर है।  एक्सपो में हर दिन कोई न कोई जनप्रतिनिधि, कंपनी अधिकारी, इंडस्ट्री के साथ अन्य सेक्टर के भी नामचीन शख्सियत पहुंच रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को काफी देर तक एक्सपो स्थल पर रहे, न्यू लॉच टीवीएस अपाचे आरआर 310 की सवारी करते हुए कहा कि दम तो है..।  मंगलवार 11 फरवरी को हुई 813 वाहनों की बिक्री से अब तक कुल 22,030 वाहनों की बिक्री हो चुकी है जबकि बड़ी संख्या में अभी बुकिंग है।

श्री खेमानी ने बताया कि  ऑटो एक्सपो का 15 फरवरी समापन दिवस होगा लेकिन एक दिन पहले 14 फरवरी को क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन करेंगे। जिसमें स्टॉल होल्डर्स से लेकर अन्य सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। स्टेज प्रोग्राम को लेकर चलने वाला इवेंट इस दिन आखिरी होगा।

श्री खेमानी ने बताया कि रायपुर ऑटो एक्सपो में पेश टीवीएस अपाचे आरआर 310 की लॉचिंग मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करते हुए खुद सवारी की और कहा कि बाइक में दम तो है। युवा पीढ़ी को यह काफी पसंद आयेगी। उन्होने कंपनी प्रतिनिधियों से और भी जानकारी इसके  बारे ली।

श्री खेमानी ने बताया कि हुंडई की नई क्रेटा इलेक्ट्रिक में सेफ्टी के लिए कई तमाम फीचर्स को शामिल किया है। इसमें  6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग के साथ ईबीडी, एओएएस लेवल 2, एबीएल ईबीडी, ईएसपी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

श्री खेमानी ने बताया कि इसकी बड़ी खासियत ये भी है कि 58 मिनट में यह फूल चार्ज होगी। नई एसयूवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इसमें एक 51.4 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक होगा जो सिंगल चार्ज पर 472 केएम की रेंज देगा। जबकि 42 केेडब्ल्यूएच का  बैटरी पैक  सिंगल चार्ज पर 390 किमी की रेंज ऑफर करेगा। 


अन्य पोस्ट