कारोबार

सिपेट में पीएमश्री योजना कौशल विकास प्रशिक्षण
08-Feb-2025 1:13 PM
सिपेट में पीएमश्री योजना कौशल विकास प्रशिक्षण

रायपुर, 8 फरवी। केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई जिला- दुर्ग (छ.ग) के 54 विद्यार्थियों का पीएम. श्री योजना अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का पांच दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में सिपेट संस्थान के प्रधान निदेशक एवं प्रमुख डॉ.आलोक साहू ने सभी विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक टेक्नोलॉजी से संबंधित बृहद जानकारी देते हुए इस क्षेत्र में भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में बताया, तथा सभी विद्यार्थियों के लिए सिपेट से प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक करने के लिए धन्यवाद देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

डॉ. साहू ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई से आए हुए श्री रविशंकर मंडलोई जी ने भी सिपेट में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों की प्रशंसा की। सिपेट के प्रबंधक श्री एन.रविंद्र रेड्डी सर ने सभी विद्यार्थियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम की  प्रति पुष्टि के बारे में पूछा तो अनेक विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।


अन्य पोस्ट