कारोबार

मतदान जागरूकता नुक्कड़ नाटक
रायपुर, 8 फरवरी। राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि धीरे-धीरे ऑटो एक्सपो अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है लेकिन एक्सपो की रौनकता देखकर लगता है कि बस आज ही शुरु हुआ है। अब आठ दिन ही शेष रह गए हैं। हर स्टॉल पर कस्टमर की भीड़ देखी जा सकती है जो देर रात तक अपनी पंसद की वाहन को लेकर संभावना तलाशते देखे जा सकते हैं। शुक्रवार को नामचीन कंपनी मारुति सुजुकी की ई विटारा की शानदार लॉचिंग हुई। इस मौके पर कंपनी के रीजनल मैनेजर कार्तिक राजा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
श्री खेमानी ने बताया कि राडा के आमंत्रण पर आज विधायक अनुज शर्मा, दैनिक भास्कर के एडिटर शिव दुबे, छग चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, रेडीमेड एसोसिएशन पंडरी के अध्यक्ष विनोद तलरेजा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। मतदाता जागरूकता व रोड सेफ्टी को लेकर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें विशेष रूप से एआईजी यातायात संजय शर्मा शामिल रहे। ऑटो एक्सपो में टीम स्टे फीट विथ मी के द्वारा शानदार डांस परफार्म किया गया। इसके साथ ही रोड सेफ्टी व मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक भी इनके द्वारा किया गया।
श्री खेमानी ने बताया कि इसके लिए लोगों ने सफेद टी शर्ट,ब्लैक लोअर, सफेद कैप व रिस्ट बैंड के साथ रिस्ट बैंड का डे्रस कोड पहन रखा था। इसमें एआईजी यातायात संजय शर्मा शामिल रहे। बता दें टीम स्टे फिट विथ मी 2015 से फिटनेस रोड सेफ्टी, मतदान जागरूकता हेल्थ अवेयरनेस के लिए गुरु बहन शुंभागी जी की अगुवाई में काम कर रही है।