कारोबार

रायपुर, 6 फरवरी। पीएनबी के अंचल प्रमुख आशीष कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा दिनांक 07-08 फरवरी 2025 को होटल उत्सव इन, मेक इन इंडिया चौक, तेलीबांधा रायपुर एवं पीएनबी सिविक सेंटर शाखा ,मंगल भवन,सेक्टर-6, भिलाई में होम लोन एक्सपो-2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रायपुर एवं दुर्ग-भिलाई शहर के सभी नामी बिल्डर उपस्थित रहेंगे।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि यह सभी छत्तीसगढ़ के निवासियों को देश के किसी भी हिस्से में घर को सुगम बनाने हेतु तथा अपने घर का सपना साकार करने का एक सुनहरा अवसर है। इस एक्सपो में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के बारे में जानकारी देने के लिए सोलर डीलर/ बैंक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। पीएनबी समस्त गृह स्वामियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत, सुगमतापूर्वक आसान किश्तों में ऋण उपलब्ध करवा रही है।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि किसी भी बैंक/वित्तीय संस्था से होम-लोन सुविधा प्राप्त ग्राहकों से भी अपील की है कि अपनी वर्त्तमान गृह ऋण की ब्याज दर की जानकारी व स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट यदि बैंक को उपलब्ध करवाते है तो उन्हें बेहतर ब्याज-दर उपलब्ध प्रदान कर ऋण खाता पंजाब नैशनल बैंक में स्थानांतरित किया जा सकता है , जिससे ग्राहक दिए जाने वाले ब्याज पर हजारों रु. की बचत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा होम डेकोर के इंटीरियर डिज़ाइनर इत्यादि से भी संपर्क किया जा रहा है।