कारोबार

रायपुर, 4 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा ने बताया कि क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण बच्चों के लिए मुफ्त दंत चिकित्सा जांच प्रदान करने के उद्देश्य से यह अभियान, बहुत सावधानी और सटीकता के साथ रायपुर और आसपास के क्षेत्रों जैसे- 27 जनवरी को वृन्दावन सिविल लाईन, 29 जनवरी को अर्पण दिव्यांग स्कूल, 1 फरवरी को स्पीच थेरेपी सेंटर सप्रे स्कूल, कोपलवाणी संतोष अग्रवाल ग्रोथ एकेडमी विधान सभा रोड, अनुपम नगर के उन बच्चों तक पहुँचाया गया जो अक्सर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली से वंचित होते हैं।
श्रीमती अरोरा ने बताया कि डेंटल चेक-अप अभियान प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. प्रिया सराफ की विशेषज्ञता के अंतर्गत चलाया गया, जिन्होंने आवश्यक दंत चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए विशेष रूप से सुसज्जित अत्याधुनिक मोबाइल डेंटल वैन में चेक-अप किया। । अभियान के उद्देश्य के अनुसार बच्चों को आरामदायक, परिचित और सुलभ तरीके से बेहद आवश्यक दंत चिकित्सा सुविधा प्रदान किया गया।
श्रीमती अरोरा ने बताया कि इस अभियान की कल्पना महिला चेम्बर के दृष्टिकोण से की गई थी, जिन्होंने हमेशा सामाजिक कल्याण और सामुदायिक विकास के प्रति गहरी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। महिला चेम्बर ने विकलांग बच्चों के सामने आने वाली दंत स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया, एक ऐसा समूह जिसे अक्सर मुख्यधारा की स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाती।