कारोबार

रायपुर, 3 फरवरी। श्री शंकरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिरगांव के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 8:30 बजे विद्यालय के प्रबंध निदेशक एडवोकेट श्री वी. गोपा कुमार ( अध्यक्ष महोदय ) के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सचिव शैलेश नायर, कोषाध्यक्ष के.के. विश्वंभरन नायर शाला की प्राचार्या महोदया श्रीमति ऋचा साव उपप्राचार्या महोदया श्रीमति श्वेता मेहता साथ ही उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यगण, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण सभी के द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश प्रेम की भावना प्रकट की गयी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत देशभक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। तथा छात्रों ने जुम्बा नृत्य एवं परेड की सलामी दी एवं‘भारत के संविधान का महत्व’ विषय पर प्रभावशाली भाषण दिया। कार्यक्रम में शाला में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
प्राचार्या महोदया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराया। और उन्हें संविधान के प्रति सम्मान और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हुए।