कारोबार

रायपुर, 3 फरवरी। हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू ), रायपुर ने बताया कि डीपीआईआईटी -आई पी आर चेयर ने सेंटर फॉर इनोवेशन एंड आई पी लॉज़ (स्कूल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी) के सहयोग से सोशल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट: हूज़ आई पी इज़ इट एनीवे विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम सोशल मीडिया, डिजिटल एंटरटेनमेंट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) के क्षेत्र में बौद्धिक संपदा (आई पी) स्वामित्व, प्रवर्तन, अधिकारों और उत्तरदायित्वों की जटिलताओं पर केंद्रित था।
एचएनएलयू ने बताया कि संगोष्ठी की शुरुआत एचएनएलयू के कुलपति प्रो. वी.सी. विवेकानंदन के उद्घाटन भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने पिछली शताब्दी में तकनीकी विकास द्वारा संगीत और सिनेमा के परिदृश्य को बदलने की चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे सोशल मीडिया ने इस परंपरागत व्यवस्था को बदलकर व्यक्तियों को रचनात्मकता का अवसर प्रदान किया है, जिससे आई पी कानून की पारंपरिक व्याख्या को नए दृष्टिकोण की आवश्यकता हो गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जी.आर. रघवेन्दर ने सोशल मीडिया पर रचनात्मकता और उसके त्वरित प्रसार की चर्चा करते हुए आई पी कानूनों की जटिल चुनौतियों पर प्रकाश डाला। सुश्री अर्पिता भट्ट, लीगल काउंसल, ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेटा साझा करने और गोपनीयता से जुड़े मुद्दों को विस्तार से समझाया। डॉ. दीपक श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार (प्र.) द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, और डॉ. देबमिता मोंडल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।