कारोबार

पाइथन, कोडिंग और रोबोटिक्स पर कलिंगा विश्वविद्यालय में हुआ हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण
03-Feb-2025 1:38 PM
पाइथन, कोडिंग और रोबोटिक्स पर कलिंगा विश्वविद्यालय में हुआ हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण

रायपुर, 3 फरवरी। कलिंगा विवि ने बताया कि आईईईई कलिंगा यूनिवर्सिटी स्टूडेंट ब्रांच ने बीडीएस एजुकेशन के सहयोग से पर एक दिवसीय हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम छात्रों को प्रोग्रामिंग और रोबोटिक्स की दुनिया में गहराई से जाने के लिए एक अभिनव मंच प्रदान करता है। यह आयोजन सीखने, सहयोग और रचनात्मकता के एक रोमांचक मिश्रण के रूप में सामने आया, जिसने तकनीकी उत्साही और नवाचारकर्ताओं को आकर्षित किया।

विवि ने बताया कि सत्रों का संचालन प्रतिष्ठित वक्ताओं ने किया, जिनमें कर्नल एन. सी. गुप्ता, निदेशक, क्चष्ठस् एजुकेशन; श्री पंकज कबीर पंथी, आईटी/तकनीकी प्रमुख, क्चष्ठस् एजुकेशन; और डॉ. विजयलक्ष्मी, निदेशक ढ्ढक्त्रष्ट, कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर (छ.ग.) शामिल थे। उनके विशेषज्ञता और गतिशील प्रस्तुतियों ने प्रतिभागियों को कोडिंग और रोबोटिक्स के मूल सिद्धांतों को प्रभावी ढंग से समझने में मदद की। 

विवि ने बताया कि डॉ. अनीता वर्मा, सुश्री अपूर्वा शर्मा, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री अभिषेक सिंह, श्री अश्वन साहू और श्री हेमंत साहू ने व्यावहारिक सत्रों का समन्वयन किया। इसके अतिरिक्त, ढ्ढश्वश्वश्व के उत्साही छात्र स्वयंसेवकों की टीम, जिसमें श्री प्रियांशु सिंह, श्री पीयूष श्रीवास्तव, श्री वेदांत राज, सुश्री कोडा आयुषी राव और सुश्री सिम्पी कुमारी शामिल थे, जिन्होंने गतिविधियों का संचालन किया और पूरे कार्यक्रम में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

विवि ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दोनों, सिद्धांत और व्यावहारिक दृष्टिकोण से बुनियादी प्रोग्रामिंग कौशल का ज्ञान प्रदान करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया था। 


अन्य पोस्ट