कारोबार

राडा ऑटो एक्सपो में साईं टीवीएस धमाका ऑफर का भव्य आयोजन
02-Feb-2025 1:37 PM
राडा ऑटो एक्सपो में साईं टीवीएस धमाका ऑफर का भव्य आयोजन

रायपुर, 2 फरवरी।  टीवीएस टू व्हीलर के अधिकृत विक्रेता साईं टीवीएस के संचालक विकास मथानी ने बताया कि राडा द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो 2025 का भव्य आयोजन 15 जनवरी से 15 फरवरी तक साइंस कॉलेज ग्राउंड में किया जा रहा है। जहां सभी ऑटो वाहनों की खरीदारी पर ग्राहकों में एक नया जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है उक्त ऑटो एक्सपो में ग्राहकों को 50त्न की छूट आजीवन रोड टैक्स पर प्रदान की जा रही है।  26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर टीवीएस  मोटर राइडर्स स्टंट शो का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें टीवीएस ्रक्कक्क द्वारा आयोजित स्टंट शो में लोग दूर-दूर से आ के इस स्टंट शो का आनंद लेकर इसकी शोभा बढ़ाएं हैं। 

श्री मथानी ने बताया कि उक्त स्टंट शो में  टीवीएस के एरिया मैनेजर श्री अशोक महतो, टेरिटरी मैनेजर नीरज सिंह, देवासु पांडा, शैलेश कुमार, विक्रम कुमार, राहुल कलवाला एवं टीवीएस डीलर विकास मथानी (साईं टीवीएस) प्रशांत लुणावत, (भारत टीवीएस) हिमांशु गंगवानी, (अवनी टीवीएस) यश कनिया,(हीरा टीवीएस) एवं राडा के प्रेसिडेंट रविंद्र भसीन, वाइस प्रेसिडेंट कैलाश खेमानी, फ़ाडा के चेयर मेन विवेक गर्ग सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट