कारोबार

सुरेश अग्रवाल मेमोरियल कॉरपोरेट क्रिकेट स्पर्धा कप 2024-25 ग्रैंड फिनाले और समापन समारोह
02-Feb-2025 1:35 PM
सुरेश अग्रवाल मेमोरियल कॉरपोरेट क्रिकेट स्पर्धा कप 2024-25 ग्रैंड फिनाले और समापन समारोह

रायपुर, 2 फरवरी। हीरा गु्रप ने बताया कि सुरेश अग्रवाल मेमोरियल हीरा कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 जनवरी 2025 को हीरा कॉरपोरेट और इन्फिनिटी सर्विसेज के बीच हीरा खेल मैदान, राम वाटिका के सामने, फुंडहर चौक के पास, वीआईपी रोड में खेला गया।

हीरा गु्रप ने बताया कि टॉस जीतकर हीरा कॉरपोरेट ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इन्फिनिटी सर्विसेज का स्कोर 19.2 ओवर में 97/10 है और हीरा कॉरपोरेट ने केवल 16.5 ओवर में 98/7 के स्कोर के साथ इन्फिनिटी सर्विसेज पर नाटकीय जीत हासिल की, इस तरह हीरा कॉरपोरेट ने 3 विकेट से मैच जीत लिया। फाइनल के मैन ऑफ द मैच संदीप ठाकुर (टीम-हीरा कॉरपोरेट) और मैन ऑफ सीरीज (हीरा ही-मैन) राकेश यादव (टीम-हीरा कॉरपोरेट) रहे। टूर्नामेंट में मोहम्मद इरफान चांगल (टीम-इन्फिनिटी सर्विसेज) को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और रजत तिवारी (आईडीएफसी फर्स्ट बैंक) को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।

हीरा गु्रप ने बताया कि इस समारोह में हीरा ग्रुप के सभी अधिकारी और हीरा ग्रुप स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विनोद पिल्लई उपस्थित थे। इस अवसर पर हीरा ग्रुप के निदेशक श्री दिनेश अग्रवाल, श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, श्री अभिषेक अग्रवाल और हीरा परिवार के साथ श्री प्रखर अग्रवाल, श्री प्रकाश अग्रवाल, श्री गौरव पांडे और श्री देबाशीष दास भी उपस्थित थे। स्वागत भाषण में श्री सिद्धार्थ अग्रवाल और श्री दिनेश अग्रवाल ने टूर्नामेंट में लगातार प्रवेश के लिए कॉर्पोरेट घरानों की सराहना की और सभी 32 भाग लेने वाली टीमों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनकी खेल भावना की सराहना की। 

हीरा गु्रप ने बताया कि विभिन्न औद्योगिक घरानों और वित्तीय संस्थानों की उत्साही भागीदारी के साथ, टूर्नामेंट ने सफलतापूर्वक 15 सीजऩ पूरे कर लिए हैं। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी। विजेता टीम को 3.00 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 1.50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और व्यक्तिगत ट्रॉफी प्रदान की गई। हीरा ही-मैन, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई।
 


अन्य पोस्ट