कारोबार

रायपुर, 2 फरवरी। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष श्री रविन्द्र भसीन,उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि ऑटो एक्सपो में शनिवार को पेश केन्द्रीय बजट की चर्चा होते रही,बजट को व्यापार उद्योग के अनुकूल पाकर ऑटोमोबाइल डीलर्स भी खुश थे। वहीं वीक एंड होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा आज ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे। 31 जनवरी को बिके 954 वाहनों को मिलाकर अब तक 13415 वाहनों की बिक्री हो चुकी है।
राडा ने बताया कि ट्रायम्फ के दो न्यू बाइक की लॉचिंग भी हुई जिसकी बनावट व खूबियां ऐसी है कि लोग देखते ही कायल हो जा रहे थे। आज गेस्ट के रूप में श्री नवशरन गरचा, नेशनल प्रेसिडेंट बस आपरेटर कनफेडरेशन ऑफ इंडिया स्कूल बस डिवीजन व टी.श्रीनिवास रेड्डी, प्रेसिडेंट होलसेल वेजीटेबल मार्केट थे।
राडा ने बताया कि साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ऑटो एक्सपो के हर स्टॉल पर लोग वाहनों की इंक्वायरी करते दिखे। पसंद आने पर कुछ तत्काल बुकिंग कर रहे थे तो कुछ बाद में आने की बात कहकर आगे बढ़ जा रहे थे। जावा येजदी के स्टाल पर यंग कपल ने टेस्ट राइड करने के बाद कहा ये तो वाकई जितना सुना था उससे कहीं बेहतर है। हमारे पापा भी बताया करते थे उस जमाने की येजदी के बारे में लेकिन इसमें तो काफी कुछ बदलाव हो गया है। ये एक अटै्रक्टिव दमदार बाइक है।स्टाल होल्डर्स ने बताया कि केवल डिजाइन ही आकर्षक नहीं है अच्छे कलर के आप्शन भी और चाहें तो फाइनेंस की सुविधा भी। यही कुछ नजारा और भी स्टालों पर नजर आ रहा था।