कारोबार

छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल में वार्षिक खेल का आयोजन
01-Feb-2025 2:10 PM
छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल में वार्षिक खेल का आयोजन

रायपुर, 1 फरवरी। छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल ने बताया कि स्कूल में  वार्षिक खेल का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने अलग-अलग खेल का में भाग लिया। लेकिन एक खेल ऐसा है जो सभी की सोच से परे है। कक्षा श्चश्च2 के बच्चों ने उसे कर दिखाया।कक्षा पी पी टू के बच्चे बहुत ही छोटे होते हैं। इस उम्र में वे सिफऱ् खेल-खेल में पढऩा लिखना ही सीख पाते हैं। लेकिन रावतपुरा कॉलोनी स्थित छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल के बच्चों ने महज 5 साल की उम्र में ही शतरंज खेलना सीख लिया है। 

स्कूल ने बताया कि उन्हें शतरंज के मोहरों के चालो की पूरी जानकारी है। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अपर्णा कर्मकार के द्वारा उन्हें इस खेल को सिखाया गया है। इसमें बच्चों की रुचि भी इतनी बढ़ गई है कि जब भी लंच ब्रेक हो बच्चे खुद आकर बोलते हैं कि मैडम हमें शतरंज खेलना है। फोटो में पी.पी.टू के रुद्रांश पाल और आरोही प्रशर शतरंज खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट