कारोबार

रायपुर, 31 जनवरी। छग प्रदेश टेनिस संघ के लिये एक और गौरव का क्षण आया जब प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को भारतीय डेविस कप टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया भारतीय टेनिस महासंघ ने श्री होरा को नियक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनको एवं भारतीय टीम को जीत की शुभकामनायें दी उल्लेखनीय है की डेविस कप टाई मे भारत का मुकाबला टोगो गणराज्य के साथ दिल्ली मे 1 और 2 फरवरी को खेला जाएगा,भारतीय टीम की ओर से करण सिंह, रामकुमार रामानाथन,एन श्रीराम बालाजी, ससीकुमार मुकुंद,रित्विक बोलिपाल्ली टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे टीम के नॉन प्लेइंग केप्टेन रोहित राजपाल है
इससे पूर्व भी श्री होरा ब्रिक्स गेम्स मे साऊथ अफ्रीका मे भारतीय टीम के मैनेजर के रूप मे भाग ले चुके है छग टेनिस के समस्त पदाधिकारियों ने श्री होरा की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए भारतीय टेनिस टीम को जीत के लिये शुभकामनायें प्रदान की