कारोबार

रायपुर, 31 जनवरी। लीजेंड 90 लीग के निदेशक शिवेन शर्मा ने बताया कि 6 से 18 फरवरी तक रायपुर में होने वाली लीजेंड 90 लीग ने मंगलवार को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों की घोषणा कर दी है। लीग में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच जैसे कई दिग्गज एक बार फिर मैदान पर जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ वारियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, दुबई जॉइंट्स, गुजरात सैम्प आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज़, राजस्थान किंग्स जैसी 7 टीमें पूरी तरह से लोगों का मनोरंजन करने और ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार हैं।एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के पास मार्टिन गुप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ी हैं, तो वहीं दिल्ली रॉयल्स के पास रॉस टेलर और शिखर धवन जैसा अनुभव मौजूद है। हरियाणा ग्लेडियेटर्स की कमान फिरकी के जादूगर हरभजन सिंह संभालेंगे, तो वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो राजस्थान किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे, वहीं बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन दुबई जॉइंट्स के लिए खेलेंगे। हम क्रिकेट के कुछ सबसे महानतम खिलाडिय़ों के साथ 90 गेंदों वाले इस अनूठे और फटाफट प्रारूप की मेजबानी करने को लेकर काफी रोमांचित हैं।