कारोबार

रायपुर, 30 जनवरी। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि ऑटो एक्सपो 2025 को शानदार रिस्पांश मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल ऑटो एक्सपो में कुल जितने वाहन बिके थे उससे कहीं अधिक इस बार पन्द्रह दिन के पहले ही बिक चुके हैं।
राडा ने बताया कि अभी 15 फरवरी तक आयोजन का समय बाकी है,मतलब तय है कि एक नया अयाम छू कर जायेगा इस बार का ऑटो एक्सपो। पिछली बार कुल 10014 वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि इस बार 28 जनवरी तक की स्थिति में कुल 11604 वाहन बिक चुके हैं। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ राडा मेंबर्स ने केक काटकर इसका सेलिब्रेशन किया। सर्वाधिक बिक्री कार व मोटरसाइकल की हो रही है। रोजाना न्यू माडल की लांचिंग भी हो रही है। स्टेज परफार्म में डांस टू्रप व राकस्टार बैंड की शानदार पेशकश का विजिटर्स ने भरपूर आनंद लिया।
राडा ने बताया कि शानदार बिक्री की चलते सभी डीलर्स ने कंपनियों से भरपूर स्टाक मंगा लिए हैं ताकि किसी प्रकार शार्टेज की स्थिति न बने। चूंकि महीने पर का एक्सपो तय था इसलिए तैयारी भी राडा ने व्यापक पैमाने पर हर एंगल से कर रखा है। मिलते शानदार रिस्पांश को देखकर बीच में विस्तार भी किया गया। आज के स्पेशल गेस्ट रहे श्री अरूण साव, उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन व कैट के अध्यक्ष जितेन्द्र दोषी व टीम। राडा मेंबर्स ने उनका स्वागत करते एक्सपो आयोजन के संदर्भ में पूरी जानकारी दी, उन्होने विभिन्न स्टालों में पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण भी किया और आयोजन की प्रशंसा भी की।