कारोबार

जगदलपुर, 28 जनवरी। कृष्ण विकास नेक्स्ट जेन स्कूल (आदेश्वर अकादमी) अदावल जगदलपुर के प्राचार्य अनीश सिंह ने बताया कि 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। छात्रों ने एकता और भाईचारे की भावना को महिमामंडित करने और मनाने में गर्व महसूस किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे मुख्य अतिथि एम. एच. सिराजी (एवीपी ब्लास्ट फर्नेस कमीशन एनएमडीसी ) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान एवम राष्ट्रीय गीत हुआ।
श्री सिंह ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की धुनों पर नृत्य किया, देशभक्ति के गीत गाए जिससे स्कूल देशभक्ति के जोश से गूंज उठा। विद्यालय के लगभग 90 बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन, कौशल उन्नयन के लिए मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को जागरूक किया कि उनके देश का भविष्य उनके हाथों में है।
श्री सिंह ने बताया कि इसलिए उन्हें अब अच्छी तरह से अध्ययन करने और जीवन में अच्छे मूल्यों को विकसित करने की आवश्यकता है, जो उन्हें देश के अच्छे नागरिक बनने में मदद करेगा। कार्यक्रम का संचालन छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक स्टाफ का साझा प्रयास रहा।