कारोबार

हैदराबाद, 28 जनवरी। देश की सबसे बड़ी आयरन ओर (लौह अयस्क) उत्पादक ने हैदराबाद के मुख्यालय और देश भर में अन्य खनन प्रोजेक्ट्स में जोश और उत्साह के साथ 76वें गणतन्त्र दिवस का जश्न मनाया। सीएमडी (एडिशनल चार्ज) श्री अमितव मुखर्जी ने एनएमडीसी की लीडरशिप टीम और कर्मचारियों की मौजूदगी में मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। श्री विनय कुमार, डायरेक्टर (टेकनिकल), श्री बी. विश्वनाथन, सीवीओ, श्रीमति जी प्रियदर्शिनी, सीजीएम (पर्सोनल एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन) अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए श्री अमितव मुखर्जी ने कहा, ‘‘गणतन्त्र दिवस न सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का जश्न है बल्कि हमें एक नागरिक एवं एक संगठन के रूप में हमारे कर्तव्य भी याद दिलाता है। एनएमडीसी ने विकास का नेतृत्व करते हुए पिछले साल की तुलना में उत्पादन में 9 फीसदी तथा सेल्स में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। हम चौथी तिमाही में प्रवेश कर रहे हैं तथा आत्मविश्वास एवं दृढ़ संकल्प के साथ 45 मिलियन टन की उपलब्धि को पार करने के लिए तैयार हैं। वित्तीय वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में संचालन से होने वाले राजस्व में 20 फीसदी तथा कर के बाद मुनाफे में 23 फीसदी बढ़ोतरी के साथ हम उद्योग जगत में बेंचमार्क स्थापित करना जारी रखेंगे।’
उन्होंने यह भी बताया कि भारत की विकास यात्रा में कंपनी की भूमिका पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारा दृष्टिकोण खनन से भी परे है, जो एनएमडीसी स्टील लिमिटेड की उपलब्धियों, हमारे सीएसआर प्रयासों, बालिका शिक्षा योजना से परिलक्षित होता है, जो 85 आदिवासी बालिकाओं को पेशेवर नर्सिंग शिक्षा के साथ सशक्त बना रही है। एनएमडीसी में हम भारत को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।