कारोबार

पसंद आ रही नए वाहनों की लांचिंग
रायपुर, 28 जनवरी। राडा के कैलाश खेमानी ने बताया कि ऑटो एक्सपो में पहुंचकर रायपुरियंस ने गणतंत्र दिवस के अवकाश का भरपूर आनंद उठाया, नए व पुराने वाहनों के सभी माडलों से जहां रूबरू हुए वहीं न्यू लांच माडल को भी पसंद किया। राष्ट्रभक्ति थीम पर रविवार को हुए स्टेज प्रोग्राम ने लोगों को थिरकने मजबूर कर दिया। रविवार को दो व सोमवार को एक नए माडल की लांचिंग हुई।
श्री खेमानी ने बताया कि टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा सेफ्टी को लेकर स्टंट बाइक शो का आयोजन भी एक्सपो में किया गया। रविवार को राष्ट्रीय अवकाश के कारण बिके वाहनों की आरटीओ में रजिस्टे्रशन नहीं हो पाया, हालांकि काफी अच्छी बुकिंग हुई है। जबकि शनिवार को कुल 516 वाहनों की बिक्री हुई। रविवार को चीफ गेस्ट के रूप में चोलामंडलम के बिजनेस हेड अविनाश निगम व टीम उपस्थित रहे,सोमवार को एसबीआई के डीजीएम राकेश सिन्हा चीफ गेस्ट थे।
श्री खेमानी ने बताया कि 3 हजार से लेकर 12 लाख रुपए तक का फायदा आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट के चलते कस्टमर को मिल रहा है। ये बड़ा प्लस पाइंट साबित हो रहा है ऑटो एक्सपो के लिए,जो सरकार, डीलर्स व कस्टमर तीनों को बड़ा लाभ दे रहा है। ऑटो एक्सपो में 25 जनवरी का जो आंकड़ा रहा एक्सीवोटेड आर-3, गुड्स व ओमनी-46. मैक्सी केब 3, मोटरसाइकल 160, मोपेड-1, मोटर कैब 6,मोटर कार 283,थ्री व्हीलर्स-1, टोटल 516 वाहनों की रही। वहीं आरटीओ को टैक्स से मिले 21151540 रुपए। ऑटो एक्सपो में नए माडलों की लांचिंग की श्रृंखला में रविवार को होंडा एक्टिवा .125 व केआईए एसवायआरओएस की लांचिंग हुई।