कारोबार

रायपुर, 25 जनवरी। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) ने बताया कि साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (स्श्वष्टरु), बिलासपुर द्वारा प्रायोजित छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश राज्य से एसईसीएल खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है ।
सिपेट ने बताया कि इसी तारतम्य में सिपेट, रायपुर में 06 माह का मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग एवं मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक्स एक्सट्रूजऩ पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसका समापन समारोह दिनांक 20.01.2025 को आयोजन एस.ई.सी.एल. के श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (सिविल/सीएसआर), श्री आशीष कुमार डी. सूर्यवंशी, उपप्रबंधक, श्री अर्बन मंडल, उपप्रबंधक, श्री पीयूष मिश्रा, उपप्रबंधक एस.ई.सी.एल. बिलासपुर एवं डॉ. आलोक साहू, प्रधान निदेशक एवं प्रमुख सिपेट, रायपुर की उपस्थिति में किया गया।
नीतेश कुमार जैन, वीटीसी प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा सर्वप्रथम उद्बोधन में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए सिपेट में संचालित होने वाली शैक्षणिक, कौशल विकास एवं तकनीकी सेवाओं से संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि किस प्रकार सिपेट ने साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (स्श्वष्टरु) के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य के एसईसीएल खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षण देते रोजगार की अवसर प्रदान कर रहा है।
सिपेट ने बताया कि जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार युवाओं ने 06 माह कौशल कर देश के विभिन्न उद्योगों में नौकरी कर अपना कैरियर संवारने के अवसर प्रदान किये है। साथ ही यह अनुरोध किया गया कि सिपेट में भविष्य में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षणार्थी अधिक से अधिक संख्या में अपने आस-पास के युवा साथियों को जागरूक एवं प्रेरित कर उनके जीवन में रोजगार की अवसर प्रदान करने में सहयोग करें।