कारोबार

रायपुर, 20 जनवरी। राडा के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल और कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि साइंस कालेज मैदान में राडा द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो शनिवार को शासकीय अवकाश के चलते गुलजार रहा। जिस रफ्तार से वाहनों की बिक्री व डिलीवरी हो रही है औसत प्रति दिन 1000 से ऊपर वाहन का आंकड़ा स्पष्ट दिख रहा है। जैसे कि पहले दिन 1550 वाहन बिक गई दूसरे दिन भी यही उम्मीद थी लेकिन 1157 अंतिम आंकड़े रहे।
राडा ने बताया कि कुल मिलाकर दो दिन में 2613 वाहनों की बिक्री सभी सेग्मेंट के वाहनों को मिलाकर हुई। शनिवार को हजार से बारह सौ के लगभग बिक्री तय है। इस आधार पर दो दिन में सरकारी खजाने में 100 करोड़ से ज़्यादा पहुंच गए हैं, क्योंकि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज पर 28 प्रतिशत जीएसटी देय है। ऑटो एक्सपो में आजीवन रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत छूट राज्य सरकार द्वारा दिए जाने से आरटीओ को भी अच्छा खासा फायदा हो रहा है। ग्राहकों को इससे 13 करोड़ रुपए की छूट उठाने का मौका मिला है। इस लिहाज से देखें तो यह ऑटो एक्सपो सरकार, डीलर्स व कस्टमर तीनों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।
राडा ने बताया कि एक्सपो में हुए इस शुरुआती कारोबार के लिए राज्य सरकार व कस्टमर परिवार का आभार जताया है। हर दिन नए आयाम तय करते इस एक्सपो में पहुंचने वाले अधिकांश लोग अपनी मनपसंद वाहनों की खरीदी कर रहे हैं। रोड टैक्स में छूट की सौगात जो एक्सपो अवधि के दौरान सरकार ने दी है उसका फायदा औसतन दोपहिया वाहन में 8 फीसदी तथा फोर व्हीलर्स व कमर्शियल में 10 फीसदी का फायदा हो रहा है। आन स्पाट फाइनेंस की सुविधा भी बैंकिंग सहयोगी प्रदान कर रहे हैं, इसमें जीरो प्रोसेसिंग फी है।