कारोबार

मध्यानी सिटी स्टार डीलर्शिप को मर्सिडीज बेंज ने दिया सर्वश्रेष्ठ सेल्स पार्टनर सम्मान
20-Jan-2025 1:53 PM
मध्यानी सिटी स्टार डीलर्शिप को मर्सिडीज बेंज ने दिया सर्वश्रेष्ठ सेल्स पार्टनर सम्मान

रायपुर, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित मध्यानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील मध्यानी ने बताया कि उन्हें यह बताते हुए विनम्रता हो रही है कि उन्हें (मर्सिडीज-बेंज)-सिटी स्टार-रायपुर महादेवा-मध्यानी ग्रुप को 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ सेल्स पार्टनर के रूप में सम्मानित किया गया है। हमने एक बेंचमार्क स्थापित किया है, और साथ मिलकर, हम उच्चतर लक्ष्य रखना जारी रखेंगे। यह एक सामूहिक जीत है, और मुझे इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता। आगे कई और मील के पत्थर और उत्सव आने वाले हैं।


अन्य पोस्ट