कारोबार

शा.दु.ब. महिला महाविद्यालय में स्क्वैश की चयन प्रतियोगिता
17-Jan-2025 4:49 PM
शा.दु.ब. महिला महाविद्यालय में स्क्वैश की चयन प्रतियोगिता

रायपुर, 17 जनवरी। शा.दु.ब. महिला महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कर्मिष्ठ शंभरकर ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के द्वारा आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को स्कवैश महिला /पुरूष चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें रविशंकर विश्वविद्यालय से संबंधित 12 महाविद्यालयो के खिलाड़ी एवं क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित हुये ।

डॉ. शंभरकर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ प्रमोद मेने, डॉ रामानंद यदु सेवा निवृत्त क्रीड़ा अधिकारी , डॉ रूपेंद्र सिंह चौहान खेल समन्वय उच्च शिक्षा विभाग छ. ग. शासन संदीप गोविलकर सचिव स्कवैश संघ रायपुर साथ ही डॉ अजित हुन्डेल एवं डॉ प्रकाश कौर सलूजा महाविद्यालय प्राध्यापक शा दु .ब .महिला महाविद्यालय राहुल साहू एवं संजय शुक्ला उपस्थित थे। आज इस प्रतियोगिता के माध्यम से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के स्कवैश महिला /पुरूष टीम का चयन किया गया जो 18 से 20 फरवरी तक सौम्य विहार विश्वविद्यालय मुम्बई में आयोजित प्रतियोगिता में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे ।


अन्य पोस्ट