कारोबार

धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन लीजेंड 90 लीग में मैदान पर लौटने के लिए पूरी तरह से हैं तैयार
17-Jan-2025 12:45 PM
धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन लीजेंड 90 लीग में मैदान पर लौटने के लिए पूरी तरह से हैं तैयार

दिल्ली रॉयल्स का करेंगे प्रतिनिधित्व

रायपुर, 17 जनवरी। दिल्ली रॉयल्स ने बताया कि भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन फरवरी 2025 में होने वाली लीजेंड 90 लीग में मैदान पर लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लीग में दिल्ली रॉयल्स  का हिस्सा शिखर धवन ने टीम के मनोबल को बढ़ाते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

दिल्ली रॉयल्स ने बताया कि दिल्ली रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे शिखर ने कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा करते हुए कहा कि, "लीजेंड 90 लीग के इस सीजन में मैं दिल्ली रॉयल्स के लिए खेलूंगा और मैदान पर अपना शानदार फॉर्म दिखाने और हर पल को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैदान से लंबे समय तक दूर रहने के बावजूद भी प्रशंसकों के इतने प्यार के लिए मैं दिल से उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।

दिल्ली रॉयल्स ने बताया कि इसी बीच दिल्ली रॉयल्स ने हाल ही में समाप्त हुए खिलाडिय़ों के ड्राफ्ट के बाद कई नए खिलाडिय़ों को भी टीम में चयनित किया है। जिसके बाद रॉस टेलर और धवन जैसे दिग्गजों के चलते पहले से ही सशक्त नजर आ रहा दिल्ली रॉयल्स का खेमा और मजबूत हो गया है। इन नए खिलाडिय़ों में वेस्ट इंडीज के जेरोम टेलर, दिनेश रामदीन, श्रीलंका से दनुष्का गुनाथिलका और भारतीय क्रिकेटर सुमित नरवाल, परविंदर अवाना, शरद लुंबा, लखविंदर सिंह और राजविंदर सिंह को जगह दी गई है।

दिल्ली रॉयल्स ने बताया कि इन खिलाडिय़ों के जुडऩे से  अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के अनुभव का ऐसा समागम तैयार हो गया है, जो टीम को कई मायनों में विशेष बनाता है। इस समारोह के दौरान टीम मैनेजमेंट ने जर्सी का अनावरण भी किया। नए खिलाडिय़ों पर बोलते हुए टीम के मालिक व उत्तर भारत के अग्रणी हाईवे हॉस्पिटैलिटी ब्रांड मन्नत ग्रुप के चेयरमैन देवेंदर कादयान ने कहा कि, इन खिलाडिय़ों के शामिल होने से हमारी टीम की गहराई और प्रतिभा में चार चांद लग गए हैं।


अन्य पोस्ट