कारोबार

राज्य महिला सीनियर बीच हैंडबाल टीम ने पहले दिन बिहार से पाई जीत
12-Jan-2025 1:06 PM
राज्य महिला सीनियर बीच हैंडबाल टीम ने  पहले दिन बिहार से पाई जीत

रायपुर, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर बीच महिला हैंडबाल टीम ने बताया कि सीनियर बीच राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु गुवाहाटी (असम) पहुंची, प्रतियोगिता के पहले दिन छत्तीसगढ़ ने बिहार को 40-14 गोलों से पराजित किया।

टीम ने बताया कि असम हैंडबाल संघ द्वारा हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में सीनियर बीच राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) का आयोजन सरुसजई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गुवाहाटी, असम में दिनांक 10 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिये छत्तीसगढ़ राज्य की 12 सदस्यीय (10 महिला खिलाड़ी, 01 प्रशिक्षक एवं 01 प्रबंधक) बीच महिला हैंडबाल टीम भाग ले रही है। 

टीम ने बताया कि उक्त बीच हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की बीच महिला हैंडबाल टीम का चयन स्पर्धा का आयोजन दिनांक 02 जनवरी 2025 को बीच वॉलीबाल ग्राउण्ड, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई (छ.ग.) में आयोजित किया गया था। छत्तीसगढ़ राज्य की बीच महिला हैंडबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीच वॉलीबाल ग्राउण्ड, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई (छ.ग.) में दिनांक 03 जनवरी से 07 जनवरी 2025 तक किया गया था जिसमें प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर बीच महिला हैंडबाल टीम की घोषणा की गई।


अन्य पोस्ट