कारोबार

रायपुर, 12 जनवरी। भारतीय मानक ब्यूरो ने बताया कि 78 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे विगत दिनों स्टैण्डर्ड कार्निवाल का आयोजन केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिक संस्थान (सीपेट), रायपुर मे रायपुर शाखा कार्यालय द्वारा किया गया। कार्निवल का मुख्य उद्देश्य मानकों की महत्वता एवं गुणवत्ता के विषय मे जागरूकता को बढ़वा देना था, साथ ही उद्योगों, शैक्षणिक संस्थानों एवं शासकीय विभागों के बीच मे सामंजस्य को बढ़ावा देना भी था।
ब्यूरो ने बताया कि इस आयोजन मे राज्य के प्रमुख उद्योगों, शासकीय संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा उनकी गतिविधियों मे मानकों के महत्व को दर्शाते हुए स्टॉल लगाए गए। इस आयोजन में विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों में विज्ञान एवं गुणवत्ता के प्रति जागरूकत्ता बढ़ाने हेतु अनेक गतिविधि जैसे- क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान देश की विविध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस आयोजन में 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रकार का आयोजन दिनांक 07 जनवरी 2025 को कलिंगा विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया।