कारोबार

रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर का खल्लारी माता मंदिर में स्वच्छता अभियान
10-Jan-2025 1:02 PM
रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर का खल्लारी माता मंदिर में स्वच्छता अभियान

रायपुर, 10 जनवरी। रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर ने बताया कि 11-12 जनवरी को रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर खल्लारी माता मंदिर स्वच्छता अभियान आयोजित कर रहा है। यह सिर्फ एक सफाई अभियान नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 35 से अधिक वॉलंटियर्स के साथ हम मंदिर परिसर व पहाड़ को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ बनाएंगे।इसके साथ ही 70-100 डस्टबिन, 1-2 वाटर कूलर, 30 कुर्सियाँ, 10 वॉल फैन जैसी स्थायी सुविधाओं की स्थापना करेंगे।  हम आपसे निवेदन करते हैं कि तन, मन और धन से सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाएं। आपका योगदान न केवल स्वच्छता बल्कि समाज में रोटरी की पहचान को मजबूत करेगा। आइए, एक स्वच्छ और सुंदर खल्लारी माता मंदिर परिसर बनाने में हमारी टीम का हिस्सा बनें।
 


अन्य पोस्ट