कारोबार

नई दिल्ली, 9 जनवरी। एनएमडीसी ने बताया कि भारत की सबसे युवा और आधुनिक इस्पात उत्पादक कंपनी एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (एनएसएल) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने भारतीय मानक आईएस 18384:2023 के तहत पाइपलाइन परिवहन प्रणालियों के लिए वेल्डेड स्टील पाइप के लिए हॉट-रोल्ड स्टील स्ट्रिप, शीट और प्लेट्स के निर्माण के लिए अखिल भारतीय प्रथम लाइसेंसधारी बनने का गौरव प्राप्त किया है।
एनएमडीसी ने बताया कि इस मान्यता को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया। एनएमडीसी स्टील की ओर से यह सम्मान कंपनी के गुणवत्ता प्रमुख, उप महाप्रबंधक (रसायन), डॉ. प्रशांत शर्मा ने माननीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, श्री प्रहलाद जोशी के कर कमलों से प्राप्त किया। इस मौके पर श्रीमती निधि खरे, सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग, और श्री प्रमोद कुमार तिवारी, महानिदेशक, बीआईएस, भी उपस्थित रहे।
एनएमडीसी ने बताया कि आईएस 18384:2023 प्रमाणन पाइपलाइन परिवहन प्रणालियों के लिए वेल्डेड स्टील पाइप के लिए हॉट-रोल्ड स्टील स्ट्रिप, शीट और प्लेट्स - सामान्य आवश्यकताएं के रूप में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस उद्योग में उपयोग होने वाले इस्पात उत्पादों के लिए एक महत्वपूर्ण मानक का प्रतिनिधित्व करता है। इस मान्यता ने एनएमडीसी स्टील को उच्च गुणवत्ता, नवाचार और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने का अवसर दिया है।
एनएमडीसी ने बताया कि गुणवत्ता और नवाचार में निरंतर प्रगति: एनएमडीसी स्टील ने गुणवत्ता और नवाचार की दिशा में एक और मील का पत्थर हासिल किया है। कुछ महीने पहले, एनएमडीसी स्टील भारतीय मानक ब्यूरो से एक साथ चार प्रतिष्ठित एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) आईएसओ प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का पहला इस्पात संयंत्र बन गया था।