कारोबार

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एनपीएल का आयोजन सराहनीय-कावरे
09-Jan-2025 1:34 PM
शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एनपीएल का आयोजन सराहनीय-कावरे

 यशवंत और मनोज की आक्रामक बल्लेबाजी 

नवा रायपुर, 9 जनवरी। नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा  एवं सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि एनपीएल : विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया।उक्त आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लिए।

उन्होंने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री महादेव कावरे, संभागायुक्त रायपुर ने नवा रायपुर प्रीमियर लीग के आयोजकों को बधाई देते हुए कहां कि शासकीय सेवकों को क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया जाता है ।साथ ही विभिन्न शासकीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच परस्पर परिचय के साथ ही उनके शारीरिक व मानसिक क्षमताओं में वृद्धि करने का मौका भी मिलता है।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन के माध्यम विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालयों, मंत्रालय में कार्यरत उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जाता है, ताकि हमारे शासकीय सेवक छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सके। क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा ने कार्यक्रम संचालन करते हुए समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट