कारोबार

27 वर्षों के बाद सरस्वती ज्ञानोदय मंदिर के 96-97 बैच विद्यार्थियों का हुआ रीयूनियन
07-Jan-2025 1:42 PM
27 वर्षों के बाद सरस्वती ज्ञानोदय मंदिर के 96-97 बैच विद्यार्थियों का हुआ रीयूनियन

रायपुर, 7 जनवरी। डॉ. कमलेश अग्रवाल ने बताया कि लगभग 27 वर्षो के बाद सरस्वती ज्ञानोदय मंदिर के 96-97 बैच के छात्रों का रीयूनियन कार्यक्रम दिनाँक 5 जनवरी को होटल सिमरन इंटरनेशनल पंडरी में हुआ। 

डॉ. कमलेश अग्रवाल  हॉस्पिटल, डॉ आतिश कपिल, डॉ संजीव अवसरें, भोमराज तिवारी, विकल्प ठाकुर, किशोर कश्यप, जयशंकर पटेल, योगेश पटेल, पंकज पटेल, प्रज्ज्वल ढोक,मनीष खंडेलवाल, दीपक खंडेलवाल, मनीष अवस्थी, विष्णु जोशी, विकास जैन, नितेश गिरिगोस्वामी,विनोद जैन, समीक्षा नामदेव, सुचिता शर्मा, शिम्पा अग्रवाल, ममता जैन, ज्योति आहुजा , स्वेता सिंग, लता पटेल, तकरीबन 25 छात्र छात्राएं उपस्थित रही। 

उन्होंने यह भी बताया कि बचपन को याद करते हुए सभी ने काफी मनोरंजक कार्यक्रम जैसे गेम्स, डांस, सिंगिंग का आनंद लिया।
 


अन्य पोस्ट