कारोबार

बिलासपुर संभाग के व्यापार को नई ऊंचाईयां देने बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला रहेगा अग्रसर
06-Jan-2025 1:52 PM
बिलासपुर संभाग के व्यापार को नई ऊंचाईयां देने बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला रहेगा अग्रसर

 ऐप के जरिए मिलेगी स्टॉल्स की लोकेशन 

 चार सौ से अधिक स्टॉल हो चुके हैं बुक 

बिलासपुर, 6 जनवरी। बीएनआई की बिलासपुर ईकाई ने बताया कि साइंस कॉलेज मैदान में 10 से 14 जनवरी तक बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 4 सौ से अधिक स्टॉल बुक हो चुके हैं। मेले में आने वाले लोगों के लिए मोबाइल ऐप लांच किया गया है। जिसके माध्यम से एक ही क्लिक पर मेले की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

बीएनआई ने बताया कि रविवार को मंगला स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरियट में बीएनआई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने ऐप लांच किया। बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बीएनआई एक इंटरनेशनल मार्केटिंग नेटवर्क हैं। जिसके भारत सहित पूरी दुनियां में लाखों सदस्य हैं। बीएनआई पिछले एक साल से बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला का आयोजन कर रही है। 

बीएनआई ने बताया कि इसकी खास बात यह है कि यहां के सदस्य हर वर्ष नए-नए कान्सेप्ट लेकर मेले की शुरूआत करते है। इस बार मेला पूरी तरह हाईटेक रहेगा। विजिट करने वालों को स्कैनर के माध्यम से मेले की संपूर्ण जानकारी एक ही क्लिक पर मिल जाएगी। अब तक 400 से अधिक स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है। 

बीएनआई ने बताया कि इसमें हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम, घरेलू उपयोगी उत्पाद, रियल स्टेट एवं उद्योग, लाईफ स्टाइल, ऑटोमोबाइल्स, पर्यटन, कम्प्यूनिकेशन, शिक्षा एवं अकादमी सेक्टर, बैंक एवं इन्श्योरेंस, इलेक्ट्रानिक्स एवं इलेक्ट्रिकल को अलग-अलग जोन में बांटा गया है। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने एंट्री और एक्जिट पाइंट की व्यवस्था की गई है। वाहन मालिकों को गाड़ी निकलाने में परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखकर पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। 

व्यापार से ही होगी बिलासपुर की पहचान
बीएनआई ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में बिलासपुर और रायपुर प्रमुख हैं। राजधानी होने के कारण रायपुर का निरंतर विकास हो रहा है। सारे बड़े प्रोजेक्ट रायपुर में ही चल रहे हैं। वहीं बिलासपुर धीरे-धीरे मुख्यधारा से बिछाड़ता जा रहा हैं। हमारी ऐसी मंशा हैं कि हम व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य करें। नए-नए व्यापारियों व स्टार्ट अप करने वाले युवाओं को आर्थिक रूप से मदद कर उनका हौसला बढ़ाए। 

ऐप में मिलेगी मेले की जानकारी
आशीष श्रीवास्तव ने ऐप के बारे में बताया कि इस बार का व्यापार मेला पूरी तरह हाईटेक रहेगा। मेले में कितने स्टाल कहां-कहां लगे इन सब की जानकारी ऐप में मिल जाएंगे। प्ले स्टोर पर बिलासपुर व्यापार मेला के नाम से ऐप उपलब्ध है। जिसे डाउन लोड कर सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट