कारोबार

रायपुर, 31 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि केरल फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में 35वीं सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन केरल में किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग की 28 सदस्यीय टीम भाग ले रही है।
श्री खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ सीनियर पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर संभावित खिलाडिय़ों की सूची तैयार की गई थी। चयन स्पर्धा पश्चात संभावित खिलाडिय़ों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ सीनियर पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम की घोषणा की।
श्री खान ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष एवं महिला खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों के नाम निम्नानुसार है:-पुरुष फेंसिंग टीम-फॉइल इवेन्ट - अनिस यादव (बिलासपुर जिला), जतीन तारम (बी.एस.पी., भिलाई), भूपेन्द्र सिंह यादव (दुर्ग जिला), अतुल कुमार (दुर्ग जिला) ईपी इवेन्ट - भूपेन्द्र कुमार यादव (दुर्ग जिला), जनार्दन साहू (भिलाई नगर निगम), हिमांशु नेताम (दुर्ग जिला), करण सिंह आनंद (दुर्ग जिला)सैबर इवेन्ट- रेशु साहू (बिलासपुर जिला), गौरव चैधरी (दुर्ग जिला), विनीत साहू (बिलासपुर जिला), दक्ष चैधरी (दुर्ग जिला)।