कारोबार

जेपी इंटरनेशनल स्पंदन 2024 रहा मासूमियत और रचनात्मकता के अद्भुत संगम का प्रतीक
26-Dec-2024 2:18 PM
जेपी इंटरनेशनल स्पंदन 2024 रहा मासूमियत और रचनात्मकता के अद्भुत संगम का प्रतीक

कांकेर, 26 दिसंबर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल  ने बताया कि 23 दिसंबर को अपने वार्षिक उत्सव स्पंदन 2024के दूसरे दिन का आयोजन नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए किया। इस दिन का कार्यक्रम मासूमियत और रचनात्मकता के अद्भुत संगम का प्रतीक बना। इस वर्ष की थीम कालांतर - समय की सिनेमाई यात्राने बचपन की उत्सुकता और समय के बदलते पहलुओं को मंच पर जीवंत कर दिया।

स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 5 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतअगजानन पद्माकरमस्वागत नृत्य से हुई, जिसने दर्शकों को एक आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद, मंच परश्री अमित तुकाराम कांबले , श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर (कलेक्टर कांकेर), श्री आलोक बाजपेई (ष्ठस्नह्र कांकेर), और श्री बिभु दत्ता मोहपात्रा ( मिवान स्टील, रायपुर)का औपचारिक स्वागत किया गया। चेयरपर्सनश्रीमती ज्योति गिदवानी, निदेशक मंडल के सदस्यश्री अमर गिदवानी, श्री राजेश गिदवानी, श्री शंकर गिदवानी, श्री संदीप गिदवानी, श्रीमती कृष्णा गिदवानी, श्रीमती करीना गिदवानी, और शैक्षिक सलाहकारश्री गोविंद मुदलियारमंचासीन अतिथियों में शामिल रहे।मंच पर उनकी अगवानीप्राचार्य श्री रितेश चौबे और विद्यार्थियों द्वारा की गई।

स्कूल ने बताया कि अतिथि श्री बिभु दत्ता मोहपात्रा  (मिवान स्टील, रायपुर)ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, यह आयोजन बच्चों के लिए एक आदर्श मंच है, जो उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल को निखारने में सहायक है। विद्यालय का यह प्रयास प्रेरणादायक है और भविष्य में बेहतर परिणाम देगा।
 


अन्य पोस्ट