कारोबार

कांकेर, 25 दिसंबर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि 22 दिसंबर को अपने वार्षिक उत्सव स्पंदन 2024का भव्य आयोजन किया। यह सांध्यकालीन कार्यक्रम कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए समर्पित था।
स्कूल ने बताया कि इस वर्ष की थीम कालांतर - समय की सिनेमाई यात्रा ने इतिहास, संस्कृति और तकनीकी प्रगति को कलात्मकता और भावनात्मकता से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा सैन्य बैंड की धुन पर मार्च के साथ अतिथियों के स्वागत से हुआ। अतिथियों मेंकांकेर फॉरेस्ट सर्कल के मुख्य वन संरक्षक श्री दिलराज प्रभाकर, जिलाधिकारी श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता, विद्यालय कीचेयरपर्सन श्रीमती ज्योति गिदवानी, निदेशक मंडल के सदस्यश्री अमर गिदवानी, श्री राजेश गिदवानी, श्री शंकर गिदवानी, श्री संदीप गिदवानी, श्रीमती कृष्णा गिदवानी और श्रीमती करीना गिदवानी, शैक्षिक सलाहकारश्री गोविंद मुदलियारशामिल थे।
स्कूल ने बताया कि मंच पर उनकी अगवानी प्राचार्य श्री रितेश चौबे और विद्यार्थियों द्वारा की गई। स्वागत भाषण में विद्यालय के ऊर्जावान निदेशक श्री शंकर गिदवानी ने मंचासीन सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों और शिक्षा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय प्रताप राय गिदवानी, जिन्होंने बस्तर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का सपना देखा और उसे साकार किया, उनके इस स्वप्न को संजोए रखते हुए हमारा परिवार उनकी विरासत को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्कूल ने बताया कि इसके बाद, सत्र 2023-24 मेंकक्षा 10 और 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियोंऔर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल, संगीत, चित्रकला, सीबीएसईविज्ञान प्रदर्शनी, और सीबीएसई हेरिटेज क्विज जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वालों को मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।