कारोबार

तृतीय छग राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में उत्साहपूर्ण भागीदारी
24-Dec-2024 1:51 PM
तृतीय छग राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में उत्साहपूर्ण भागीदारी

रायपुर, 24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में कल दिनांक 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 संपन्न हुयी। उक्त प्रतियोगिता  के सम्बन्ध में  प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की  प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भोपाल के रिटायर्ड आई.जी. श्री विनीत खन्ना जी थे एवं कार्यक्रम  की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला जी ने किया। मंच पर आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी उपस्थित थे। 

श्री बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्री प्रवीण निरापुरे  एवं सहायक मुख्य निर्णायक श्री आकाश श्रीवास्तव थे। इस अवसर पर विशेष रूप से रायपुर के श्री अर्जुन मल्होत्रा को  22वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता- 2024 में सबसे कम आयु में सीनियर पुरुष एकल वर्ग विजेता तथा यूथ एकल एवं जुनियर एकल वर्ग विजेता बनकर तिहरा खिताब जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करने पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा सम्मानित किया गया। 


अन्य पोस्ट