कारोबार

राजकुमार कॉलेज में विद्यार्थियों को दिए गए अकादमिक पुरस्कार
21-Dec-2024 1:46 PM
राजकुमार कॉलेज में विद्यार्थियों को दिए गए अकादमिक पुरस्कार

रायपुर, 21 दिसंबर। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, राजकुमार कॉलेज, रायपुर, छत्तीसगढ़ ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2024 के पहले दिन का आयोजन 20 दिसंबर को बड़े उत्साह के साथ किया। कार्यक्रम का आयोजन जशपुर हॉल में किया गया। कार्यक्रम में राजा श्री त्रिबिक्रम चंद्र देबऑफ़ बरम्बा, राजकुमार कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कॉलेज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और गार्ड ऑफ ऑनर से हुई,जिसे एनसीसी कैडेट्स ने प्रस्तुत किया। इसके बादगणमान्य व्यक्ति जशपुरहॉल पहुँचे, जहाँ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत देशभक्ति गीत‘सारे जहां से अच्छा’ से हुई। राजकुमार कॉलेज के प्राचार्य, लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह (सेवानिवृत्त) ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने विद्यालय की उत्कृष्ट अकादमिक उपलब्धियों और छात्रों की बहुमुखी सफलताओं को रेखांकित किया। 

कॉलेज ने बताया कि विद्यार्थियों की कुछ मुख्य उपलब्धियाँ निम्नलिखित हैं-1. धैर्य लूनिया, हेड बॉय को ‘नांदगाँव चैलेंज शील्ड’ और ‘बेस्ट ऑल राउंड बॉय’ के लिए प्रिंसिपल कप से सम्मानित किया गया। 2. ‘गुड कंडक्ट’ के लिए ‘वॉमैक मेडल’ अनुकल्प अग्रवाल को प्रदान किया गया। 3. ‘बेस्ट स्कॉलर’ (सीनियर स्कूल) के लिए ‘गवर्नर ऑफ ओडिशा कप’ गोविंद खेतपाल (और तुष्टि अग्रवालने संयुक्त रूप से जीता। 4. ‘श्रीमती रानी शशि प्रभा देवी ऑफ कवर्धा’ का ‘बेस्ट इंग्लिश डिबेटर’ पुरस्कार आरुषि अग्रवाल को मिला।

कॉलेज ने बताया कि 5. ‘बेस्ट हिंदी डिबेटर’ के लिए ‘श्री देवी सिंह चौहान कप’ पृथ्वी राज चौहान को दिया गया। 6. ‘बेस्ट कंडक्ट’ (बालक वर्ग) के लिए आशीष चौधरी मेमोरियल ट्रॉफी सृष्टि अग्रवाल और अदिति सिंह ठाकुर को संयुक्त रूप से मिली। 7. इंटर सेट क्विज मेंसर्वश्रेष्ठ टीम के लिए,श्री देवी प्रसाद मिश्रा द्वारा प्रदत्त ‘गवर्नर ऑफ ओडिशा कप’ पृथ्वी राज चौहान और राहुल मोदी ने संयुक्त रूप से जीता।
 

 


अन्य पोस्ट