कारोबार
रायपुर, 20 दिसंबर। आदर्श विद्यालय ने बताया कि वार्षिक समारोह, थीम ऐटस - द पीरियड ऑफ लाइफ, 19 दिसंबर 2024, गुरुवार को भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जो अंधेरे को दूर करने और एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है। हेड बॉय, मयूक, हेड गर्ल, मुस्कान और कोम्या ने स्कूल के सांस्कृतिक लोकाचार को दर्शाते हुए अंग्रेजी, हिंदी और छत्तीसगढ़ी में हार्दिक स्वागत भाषण दिया।
विद्यालय ने बताया कि प्रिंसिपल श्रीमती सबिता चतुर्वेदी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें चैंपियन ट्रॉफी और उत्कृष्ट बोर्ड परिणाम हासिल करने सहित स्कूल की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने मेधावी छात्रों और शिक्षकों की उनके अथक प्रयासों के लिए सराहना की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रेम प्रकाश, क्षेत्रीय खान नियंत्रक, और सम्मानित अतिथि डॉ. रविशंकर पणिक्कर, प्राचार्य बीआईटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स साइंस आर्ट्स एंड मैनेजमेंट सहित सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अतिथियों ने विद्यालय की उपलब्धियों एवं शिक्षकों के समर्पण की सराहना की. रायपुर केरल समाजम के अध्यक्ष श्री विनोद पिल्लई ने संस्थान की प्रगति और समग्र शिक्षा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता के बारे में बात की।
विद्यालय ने बताया कि दसवीं कक्षा के टॉपर अनन्या सतीश सिंधु (96त्न) और बारहवीं कक्षा के टॉपर श्रेयश शर्मा, निधि कुमारी और इशिका तिवारी सहित मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जेईई और एनईईटी में उपलब्धि हासिल करने वालों को भी उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक उत्सव में लगभग 600 छात्रों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। स्वागत गीत और नृत्य ने विषयगत कृत्यों की एक श्रृंखला के लिए माहौल तैयार किया।