कारोबार

होंडा सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान में 2100 विद्यार्थियों ने मिलाया जिम्मेदार राइडिंग से हाथ
19-Dec-2024 5:00 PM
होंडा सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान में 2100 विद्यार्थियों ने मिलाया जिम्मेदार राइडिंग से हाथ

अंबिकापुर, 19 दिसंबर। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने बताया कि सडक़ सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सैनिक स्कूल और बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों और कर्मचारियों को सुरक्षित सडक़ व्यवहार के प्रति जागरूक बनाना था। 

होंंडा ने बताया कि इस पहल के तहत 2100से अधिक छात्रों को सडक़ सुरक्षा के महत्व को समझाने और जिम्मेदार राइडिंग की आदतें विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया। युवाओं की सडक़ सुरक्षा में अहम भूमिका को पहचानते हुए, एचएमएसआई ने इस अभियान को रोचक और संवादात्मक बनाया, ताकि प्रतिभागी इसे आसानी से समझ सकें और अपनाएं। सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में ऐसे अभियानों के जरिए, एचएमएसआई सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने और सुरक्षित सडक़ व्यवहार को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।

होंंडा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को यह सिखाना है कि सडक़ पर सुरक्षित रहना और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना कितना महत्वपूर्ण है। खासतौर पर युवा राइडर्स को जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने की आदत डालने के लिए ऐसे कार्यक्रम एक अहम कदम हैं। एचएमएसआई का यह अभियान सडक़ सुरक्षा के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है। अंबिकापुर में हुए इस अभियान में सडक़ सुरक्षा को प्रभावी और आकर्षक बनाने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। 

होंंडा ने बताया कि प्रतिभागियों को सुरक्षित राइडिंग के सिद्धांत सिखाए गए, उन्हें संभावित खतरों की पहचान करना सिखाया गया और सडक़ पर सुरक्षित रहने के लिए जरूरी उपाय बताए गए। हेलमेट पहनने के महत्व पर विशेष सत्र आयोजित किए गए और व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें राइडिंग की सही तकनीक सिखाई गई। इन गतिविधियों को इस तरह डिजाइन किया गया था कि वे न केवल ज्ञानवर्धक, बल्कि रोचक भी लगें, ताकि प्रतिभागियों को लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके।


अन्य पोस्ट