कारोबार

38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड पर तैयारी-बैठक और समिति गठित
19-Dec-2024 4:56 PM
38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड पर तैयारी-बैठक और समिति गठित

रायपुर, 19 दिसंबर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन ने बताया कि  38 वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में  भागीदारी के लिए आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों  की बैठक कार्यालय छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन, इंडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर  में आयोजित की गई। बैठक में दो समितियों का गठन किया गया एवं शेफ डे मिशन हेतु निर्णय लिया गया  शेफ डे मिशन के लिए श्री सहीराम जाखड़ सहसचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन एवं डीजीएम स्पोर्ट्स सेल, का नाम प्रस्तावित किया गया। 

एसोसिएशन ने बताया कि दो कमेटी बनाई गई जो की इस प्रकार है- 1  परचेज कमेटी - श्री गजराज पगारिया, श्री शरद शुक्ला, श्री संजय मिश्रा,  मोहम्मद अकरम खान, श्री प्रमोद सिंह ठाकुर, 2  समन्वयक समिति - श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी, श्री  मोहनलाल, डॉ  विष्णु कुमार श्रीवास्तव, डॉ अतुल शुक्ला, श्री रूपेंद्र चौहान। बैठक में सभी विषयो पर चर्चा करते हुए बनाई गई समितियों को दायित्व  सौपे गए एवं राज्य को ज्यादा  से ज्यादा पदक मिल इसके लिए किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा  की गई ! बैठक में उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन – श्री गजराज पगारिया, श्री शरद शुक्ला, श्री कैलाश मुरारका, श्री आर के श्रीवास्तव, महासचिव  – डॉ  विक्रम सिंह सिसोदिया, सहसचिव – श्री सहीराम जाखर, मोहम्मद अकरम खान, श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी, श्री मनोज अग्रवाल , कार्यकारिणी सदस्य – श्री  मोहनलाल, श्री उज्जवल दीपक आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट