कारोबार

रायपुर, 19 दिसंबर। प्रकृति की ओर सोसायटी के सदस्य मोहन वल्र्यानी ने बताया कि सोसायटी, उद्यानिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, आईजीकेवी और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में 10, 11 एवं 12 जनवरी 2025 को राज्य स्तरीय फल, फूल, सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन गांधी नेहरू उद्यान, सिविल लाइंस में किया जाएगा। इस भव्य आयोजन का पोस्टर विमोचन कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने किया।
श्री वल्र्यानी ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है कि प्रकृति की ओर सोसायटी लगातार 14 वर्षों से इस प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। इस आयोजन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही प्रदेश के 33 जिलों के किसान अपने उत्कृष्ट उत्पाद प्रदर्शित कर प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं। यह प्रदर्शनी किसानों और आम जनता के बीच संवाद और पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी मंच है।
श्री वल्र्यानी ने बताया कि प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण-विभिन्न प्रकार के फलों, फूलों और सब्जियों की प्रदर्शनी, किसानों द्वारा जैविक उत्पादों और नवीनतम कृषि तकनीकों का प्रदर्शन। प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण। पर्यावरण संरक्षण और बागवानी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कार्यशालाएं। बच्चों, युवाओं, और महिलाओं के लिए विशेष गतिविधियां और प्रदर्शनियां।
श्री वल्र्यानी ने बताया कि इस मौके पर सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल में श्री मोहन वर्ल्यानी, श्री निर्भय धाडीवाल, श्री दलजीत बग्गा, श्री पुरुषोत्तम चंद्राकर और डॉ. अनिल चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल किसानों और बागवानी से जुड़े विशेषज्ञों के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी बेहद उपयोगी रहेगा। प्रदर्शनी का उद्देश्य: किसानों और आम जनता के बीच पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना।