कारोबार

युवा और काबिल डेंटिसट्स के हाथों इस्पी स्टेट चेप्टर की कमान, करेंगे ओरल स्वास्थ्य जागरूक
19-Dec-2024 2:28 PM
युवा और काबिल डेंटिसट्स के हाथों इस्पी स्टेट चेप्टर की कमान, करेंगे ओरल स्वास्थ्य जागरूक

डॉ. भंडारी अध्यक्ष, डॉ. भटनागर सचिव और डॉ. वर्मा बने कोषाध्यक्ष

रायपुर, 19 दिसंबर। डॉ. सौरभ भंडारी ने बताया कि इंडियन सोसाइटी ऑफ पीरियोडॉन्टोलॉजी एंड इंप्लांटोलॉजी  छत्तीसगढ़ चैप्टर ने आगामी कार्यकाल के लिए अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। डॉ. सौरभ भंडारी को चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। उनके साथ, सचिव के रूप में डॉ. श्रुति भटनागर और कोषाध्यक्ष के रूप में डॉ. शिशम वर्मा इस नेतृत्व टीम में शामिल हैं। 

डॉ. भंडारी ने बताया कि यह गतिशील टीम इस्पी छत्तीसगढ़ चैप्टर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह टीम पीरियोडॉन्टोलॉजी के प्रति अपने अटूट समर्पण के लिए प्रसिद्ध हैं, इस्पी के एक महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं। उनकी दूरदर्शिता में शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना, पेशेवर विकास को प्रेरित करना और छत्तीसगढ़ में ओरल हेल्थ जागरूकता बढ़ाने के लिए सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों का नेतृत्व करना शामिल है।

डॉ. भंडारी ने बताया कि इस नेतृत्व को एक समर्पित कार्यकारिणी समिति का समर्थन प्राप्त है, जिसमें शामिल हैं-डॉ. कुलदीप संगा, डॉ. वैभव तिवारी, डॉ. जितेंद्र साराफ, डॉ. चतुर्वेदी, डॉ. लक्ष्मीकांत कश्यप,  डॉ. तरुण भटनागर, डॉ. रविंद्र सोनी,  डॉ. आशीष सोनी,  डॉ. श्रीमोहन मिश्रा।  यह सक्षम और उत्साही टीम चैप्टर की पहलों को सशक्त बनाने और इसके मूल्यों को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करेगी।

डॉ. भंडारी ने बताया कि नव-निर्वाचित टीम अपने पूर्ववर्तियों की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने और नवाचारपूर्ण विचारों और पहलों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। पेशेवर समृद्धि, सार्वजनिक जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता पर रणनीतिक ध्यान केंद्रित करके, यह टीम ढ्ढस्क्कढ्ढ छत्तीसगढ़ चैप्टर को क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने का लक्ष्य रखती है। उनके नेतृत्व में, इस्पी छत्तीसगढ़ चैप्टर महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्राप्त करने, सदस्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने रहेगा प्रयासरत।


अन्य पोस्ट