कारोबार

रायपुर, 17 दिसंबर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने बताया कि इंडियन फाइनेंस एसोसिएशन इंडिया फाइनेंस कॉन्फ्रेंस 2024 का आयोजन सहभाजित रूप से कर रहे हैं। यह सम्मेलन 19 से 21 दिसंबर 2024 के बीच आईआईएम रायपुर कैंपस में आयोजित होगा।
आईआईएम ने बताया कि यह वैश्विक सम्मेलन प्रतिष्ठित विद्वानों जैसे प्रो. याकोव अमीहुड (एनवाईयू स्टर्न) एवं प्रो. आनंद श्रीनिवासन (एनयूएस) के प्रेरक उद्घाटन भाषणों, क्लाइमेट फाइनेंस और फिनटेक के बैंकिंग क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रभाव जैसे विषयों पर केंद्रित उद्योग पैनलों, एवं वित्त के विविध क्षेत्रों पर आधारित अकादमिक सत्रों से समृद्ध होगा। इस सम्मेलन में विचारों का आदान-प्रदान, नेटवर्किंग के विशेष अवसर, और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे, जो वित्त और अर्थशास्त्र के भविष्य की दिशा तय करेंगे।
आईआईएम ने बताया कि हम आपको सादर आमंत्रित करते हैं कि आप इंडिया फाइनेंस कॉन्फ्रेंस (ढ्ढस्नष्ट) 2024 को कवर करें। आपकी उपस्थिति हमारे लिए गौरवपूर्ण होगी एवं वैश्विक वित्तीय परिदृश्य को आकार देने वाले नवीन विचारों की खोज में योगदान करेगी।