कारोबार

रायपुर, 14 दिसंबर। साहित्य सृजन संस्थान ने बताया कि 15 दिसंबर को आयोजित काव्य संध्या में रचनाकारों का काव्य पाठ एवं सम्मान का कार्यक्रम वृंदावन हॉल सिविल लाइन्स रायपुर में दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक आयोजित है। साहित्य सृजन संस्थान के इस 28 निरंतर जारी मासिक काव्य संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संजय अलंग पूर्व आईएस संभागायुक्त,रायपुर होंगे।इस काव्य संध्या में कोरबा,बिलासपुर, दल्ली राजहरा,बालोद,दुर्ग,भिलाई,राजनांदगांव,बागबाहरा,खरोरा,संस्था ने बताया कि महासमुंद,राजधानी रायपुर से विशिष्ठ रचनाकार शामिल होकर अपना काव्य पाठ करेंगे। काव्य संध्या के मध्य में श्री एम.गुरुनाथ,(दृष्टिहीन)प्रधान पाठक,शासकीय गोकुल राम वर्मा प्राथमिक शाला रामनगर,रायपुर को साहित्य सृजन कर्मशील सम्मान के साथ श्रेष्ठ काव्य पाठ सम्मान श्रीमती रीना अधिकारी रायपुर,एवं डॉ.वेणुधर रौतिया रायपुर व श्रीमती नूरुस्सबाह सबदुर्ग द्वय को श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
संस्था के अध्यक्ष वीर अजीत शर्मा ने बताया कि साहित्य सृजन संस्थान विगत दो वर्षो से निरंतर युवा रचनाकारों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा में निखार लाने के साथ साथ प्रोत्साहित और सम्मानित भी कर रहा है।