कारोबार

उड़ीसा, महाराष्ट्र, मप्र, छग और आंध्रप्रदेश से आए विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन
09-Dec-2024 5:58 PM
उड़ीसा, महाराष्ट्र, मप्र, छग और आंध्रप्रदेश से आए विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन

रामगढिय़ा सेवक सभा का आयोजन

रायपुर, 9 दिसंबर। रामगढिय़ा सेवक सभा के  अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा ने बताया कि एक दिवसीय सिख युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन, रामगढिय़ा सेवक सभा के द्वारा पहली बार 8 नवंबर 2024 को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा भवन, टाटीबंध रायपुर स्थित में संपन्न हुआ।

श्री राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में उड़ीसा, महाराष्ट, म.प्र, छ.ग. और आंध्रप्रदेश से आए 105 विवाह योग्य बच्चें बच्चियां का आपस में मेल- मिलाप कराया और आगे बात चित के अवसर प्रदान करते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की। आए हुए अतिथियों के रहने खाने की व्यवस्था भवन में ही रखी गई। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा, मंजीत सिंह पनेसर, सुरेंद्र सिंह हंसल, गुरबचन सिंह, हरपाल सिंह, अटल सिंह, मलकीत सिंह रीहल, चरणजीत सिंह, रंजीत सिंह पनेसर, निर्मल सिंह सग्गू , सरबजीत सिंह, ओंकार सिंह, हरदीप सिंह, मलकीत सिंह बाड़े, सुरेंद्र सिंह बाड़े, और सरबजीत सिंह, सुखबीर सिंह,

श्री राणा ने बताया कि महिला विंग सेहरशरण कौर, बलविंदर कौर, कुलदीप विरदी और संजीत कौर, साथ अध्यक्ष प्रदीप कौर, अंशु राणा,नीतू भुई, कवलजीत कौर, सिमरन कौर, जसविंदर कौर, मंजू भामरा, जीत कौर, स्वीटी सग्गू और रूबल रिहल उपस्थित थे। अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा जी का विशेष आगमन से समाज गौरवान्वित हुआ।


अन्य पोस्ट